शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

उतार-चढ़ाव: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ

उतार-चढ़ाव: सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ग्‍लोबल मार्केट में आ रहे उतार-चढ़ाव की तर्ज पर भारतीय वायदा बाजार में भी शुक्रवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव हुआ। आज के शुरुआती कारोबार में जहां सोने की कीमत बढ़ गई, वहीं चांदी के रेट में गिरावट आई है।
मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 100 रुपये बढ़कर 50,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,661 रुपये के भाव पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग घटने से जल्‍द ही इसमें कुछ गिरावट आ गई। हालांकि, सोना अब भी अपने पिछले बंद भाव से 0.20 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।
ग्‍लोबल मार्केट में उछाल के बावजूद आज सुबह चांदी के वायदा भाव में गिरावट रही।एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 112 रुपये गिरकर 56,827 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत सुबह 56,851 रुपये के भाव पर हुई, लेकिन कुछ समय बाद ही करीब 24 रुपये नीचे आ गया। चांदी अपने पिछले बंद भाव से करीब 0.20 फीसदी नीचे गिरकर ट्रेडिंग कर रही है। 
ग्‍लोबल मार्केट में उल्‍टा रहा ट्रेंड
ग्‍लोबल मार्केट में आज भारतीय बाजार से उल्‍टा ट्रेंड दिख रहा है‌। यहां सोने में गिरावट है तो चांदी के भाव चढ़ गए हैं। अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव 1,741.26 डॉलर प्रति औंस रहा जो पिछले बंद भाव से 1.34 फीसदी कम है। वहीं, चांदी का हाजिर रेट 19.18 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 0.01 फीसदी ज्‍यादा है।ग्‍लोबल मार्केट में लगातार सोने-चांदी की कीमतों उतार-चढ़ाव आ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...