शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

सुपरहिट फिल्म 'गुगली' का रीमेक बनाया जाएगा

सुपरहिट फिल्म 'गुगली' का रीमेक बनाया जाएगा 

कविता गर्ग 
मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनमा के सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म 'गुगली' का रीमेक बनाया जाएगा। यश, फिल्म केजीएफ 2 की जबरदस्त सफलता के बाद पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। यश ने केजीएफ 2 से पहले भी दक्षिण भारतीय सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक सफल फिल्म है गुगली। यश की फिल्म 'गुगली' का रीमेक बनने वाला है। कन्नड़ भाषा में बनी 'गुगली' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी। 
निर्माता महेश दन्नावर ने इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में रीमेक बनाने का फैसला किया है। दन्नावर ने इस सुपरहिट फिल्म के रीमेक बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं। अब इसे अलग-अलग भाषाओं में बनाया जाएगा।वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म गुगली में यश और कृति खरबंदा ने मुख्य भूमिका निभायी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...