शुक्रवार, 22 जुलाई 2022

महिला कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों की लाश मिली

महिला कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों की लाश मिली

इकबाल अंसारी  

जमशेदपुर। जिले के गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित एक बंद फ्लैट से महिला कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

बता दें कि महिला काॅन्स्टेबल सविता रानी महतो एसएसपी कार्यालय में पदस्थ थी। नक्सली वारदात में उसकी पति की मौत के बाद उन्हें अनुकम्पा नौकरी मिली थी। बताया जाता है कि मंगलवार से वो ड्यूटी पर नहीं जा रही थीं। वो अपनी बुजुर्ग मां और अपनी बेटी के साथ रहती थी। पिछले दो दिन से उनके घर पर बाहर से ताला लगा हुआ था। घर पर ताला लगा होने से पड़ोस के लोगों को कुछ शक हुआ।

गुरुवार को घर से भीषण बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो घर के अंदर तीन लाशें पड़ी हुई थी। जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि लेडी कांस्टेबल सविता, उसकी मां और बेटी का शव कमरे में मिला है। वहीं उन तीनों के शरीर में चोट का निशान है। पुलिस ने बताया कि हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है, वहीं मामला जांच में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...