रविवार, 3 जुलाई 2022

नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया

नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया  

कविता गर्ग     

मुंबई। महाराष्ट्र मेें सियासी घमासान के बीच रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे समूह के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया गया। रविवार सुबह विधानसभा के विशेष सत्र में सदन की कार्यवाही शुरु होते ही भाजपा के चंद्रकांत पाटिल ने श्री नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव रखा जबकि श्री तुपे ने श्री साल्वी की ओर से सदन में प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के बाद विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने श्री नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।

चुनाव में श्री नार्वेकर ने शिवसेना के महा विकास अघाड़ी के उम्मीदवार राजन साल्वी को हराया। मतगणना के बाद श्री नार्वेकर को 164 मत मिले जबकि साल्वी को 107 मत प्राप्त हुए। जबकि अबू आजमी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन के एकमात्र विधायक समेत समाजवादी पार्टी के दो विधायक अनुपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे सरकार के पतन के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव और फ्लोर टेस्ट कराने के लिए विशेष दो दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया गया था। शिंदे के नेतृत्व में भाजपा सरकार चार जुलाई सोमवार को शक्ति परीक्षण का सामना करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...