बुधवार, 13 जुलाई 2022

जर्जर अवस्था में चक्की मुख्यालय जाने वाली सड़क

जर्जर अवस्था में चक्की मुख्यालय जाने वाली सड़क

अरक चक्की प्रखंड मुख्यालय मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में
अविनाश श्रीवास्तव
पटना/बक्सर/बेगूसराय। अरक से चक्की प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क जर्जर अवस्था में है। आलम यह है, कि सड़क मैं आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। शासन-प्रशासन वहीं से गुजरता है, लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं रहता। ग्रामीणों का कहना है, कि सड़क निर्माण होने के बाद कभी भी उसका सही ढंग से मरम्मत नहीं किया गया। पास में ही धर्मावती नदी होने के कारण बरसात के समय में जब बाढ़ आती है, तब नदी का सारा पानी सडक पर चल जाता है और सडक डूब जाता है। जिससे वह रास्ता बंद हो जाता है और नौका के द्वारा लोग इस पार से उस पार जाते हैं।
पानी में डूबे होने के कारण उस रास्ते का जर्जर स्थिति बना हुआ है। शासन प्रशासन के कई नुमाइंदे आते-जाते हैं, लेकिन किसी की नजर नहीं है। उस सड़क पर अगर इस बार भी बरसात हुई, तो धर्मावती नदी का जल स्तर बढ़ जाएगा और फिर से सडक डूब जाएगी। आने-जाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...