शनिवार, 23 जुलाई 2022

शिवपाल व राजभर के नाम दो पत्र साझा किए: सपा

शिवपाल व राजभर के नाम दो पत्र साझा किए: सपा 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने आख़िरकार शनिवार को अपना रुख साफ़ कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो पत्र साझा किए। दूसरा पत्र सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के नाम है। पत्र में लिखा है कि ओम प्रकाश राजभर जी समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)के खिलाफ लड़ रही है। आपका बीजेपी के साथ गठजोड़ है और आप लगातार बीजेपी को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। अगर आपको लगता है कि आपको कहीं और ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

बता दें कि इस ट्वीट के महज 6 मिनट पहले पहले ही सपा ने एक और ट्वीट किया था। यह ट्वीट समाजवादी पार्टी के विधायक, यूपी के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव के नाम था। जिसमें लिखा था कि अगर आपको लगता है कि आपको कहीं और ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...