युवक की चाकू मारकर हत्या, 1 घायल, 2 गिरफ्तार
दुष्यंत टीकम
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। जबकि एक अन्य युवक इस हमले में घायल हो गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आपस में सगे भाई हैं।अशोक नगर मुरुम खदान के पास रहने वाला पवन वस्त्रकार (25 साल) हलवाई का काम करता था। मोहल्ले के ही लड़की से उसकी गर्लफ्रेंड थी। पड़ोस में ही रहने वाला मिथिलेश निर्मलकर (24) उसकी गर्लफ्रेंड को छेड़ता था और उसके घर के सामने आकर गाली-गलौज करता था। लड़की ने इसकी जानकारी पवन को दी। रविवार की रात करीब 10 बजे इसी विवाद में पवन ने मिथिलेश की डंडे से पिटाई कर दी। मिथिलेश वहां से भागते हुए अपने घर गया।
फिर चाकू लेकर अपने छोटे भाई दीपक निर्मलकर के साथ वहां आया। पहले पवन वस्त्रकार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, चाकू से हमला करते देख छोटू उर्फ देवानंद व अन्य ने भी बीच-बचाव किया, तब मिथिलेश ने उसे भी चाकू मार दिया, जिससे छोटू भी बुरी तरह जख्मी हो गया। पवन वस्त्रकार खून से लथपथ होकर बेहोश होकर गिर गया। वारदात के बाद मिथिलेश वहां से भाग निकला। छोटू ने इस घटना की जानकारी परिजन को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पवन को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं छोटू को इलाज चल रहा है। पुलिस ने देर रात मिथिलेश और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.