सोमवार, 11 जुलाई 2022

आंध्र प्रदेश के लगभग 39 तीर्थयात्रियों का पता लगाया

आंध्र प्रदेश के लगभग 39 तीर्थयात्रियों का पता लगाया

गीता गोवंडके/इकबाल अंसारी 
अमरावती/श्रीनगर। आंध्र प्रदेश के उन लगभग 39 तीर्थयात्रियों का पता लगाया गया है, जिनकी चार दिन पहले अमरनाथ में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ में लापता होने की सूचना मिली थी। राज्य सरकार ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी तीर्थयात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजामहेंद्रवरम की दो महिलाएं और नेल्लोर के 11 सदस्य अभी भी लापता हैं।
नेल्लोर के 18 सदस्यों के एक अन्य समूह का पता लगा लिया गया है। जिसके रविवार को लापता होने की सूचना मिली थी। बचाव अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। दूसरी ओर, राजस्व अधिकारी राज्य में उनके परिवारों से संपर्क कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी से कोई संपर्क हुआ है या नहीं।’’ अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली में आंध्र प्रदेश भवन के अधिकारी तीर्थयात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...