सोमवार, 4 जुलाई 2022

'पॉलीथिन मुक्त बडौत' बनाने के लिए अभियान चलाया

'पॉलीथिन मुक्त बडौत' बनाने के लिए अभियान चलाया 

गोपीचंद       
बागपत। बागपत के बडौत में 'पॉलीथिन मुक्त बडौत' बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। एडीएम बागपत अमित कुमार की मौजूदगी में व्यापारियों की बैठक हुई। बडौत नगरपालिका अध्यक्ष अमित राणा, ईओ अनुज कौशिक व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजेंद्र मलिक कार्यक्रम में मौजूद रहें। पॉलीथिन का प्रयोग न करने का आग्रह किया गया। बडौत को स्वच्छ व पॉलीथिन मुक्त बनाने का व्यापारियों ने आश्वासन दिया। घरों से ही कपड़े का थैला लेकर बाजार से सामान लाने की अपील भी की गई। बडौत नगरपालिका के सभागार कक्ष में बैठक हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...