वैज्ञानिकों ने फल मक्खियों के दिमाग को हैक किया
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी/एल्बनि। अमेरिका में ‘राइस यूनिवर्सिटी’ के वैज्ञानिकों ने फल मक्खियों के दिमाग को हैक किया, जिससे उन्हें रिमोट से कंट्रोल किया जा सके। न्यूरोइंजीनियरों की टीम लक्षित न्यूरॉन्स को सक्रिय करने के लिए मैग्निेटिक सिग्नलों का इस्तेमाल करने में सक्षम थी, जो उनकी शरीरिक स्थिति और मूवमेंट को नियंत्रित करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं की टीम ने आनुवंशिक रूप से मक्खियों पर काम शुरू किया। इससे उनके कुछ न्यूरॉन्स ने हीट-सेंसिटिव आयन चैनल्स को व्यक्त किया। वैज्ञानिकों ने फल मक्खियों के दिमाग में आयरन ऑक्साइड नैनोपार्टिकल्स को इंजेक्ट किया, जिसके बाद टीम उन्हें हीट देने और न्यूरॉन को सक्रिय करने के लिए एक मैग्निेटिक फील्ड का इस्तेमाल करने में सक्षम थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.