हिमाचल में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना 'डाकघर'
अकांशु उपाध्याय/श्रीराम मौर्य/अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/शिमला/वाशिंगटन डीसी। 21वीं सदी में हम जब चाहे, किसी से भी आधुनिक तकनीक के जरिए अपने प्रियजनों का हाल-चाल जान सकते और उन्हें संदेश भेज सकते है। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब लोग एक दूसरे का हाल जानने के लिए या तो उनके घर जाते थे या फिर चिट्ठी भेजा करते थे। भारतीय डाक सेवा 1.55 लाख से भी अधिक डाकघरों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डाक प्रणाली है। बेशक पत्र भेजने का प्रचलन न के बराबर है। लेकिन, हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीती के हिक्किम में 14 हजार 567 फीट पर दुनिया का सबसे ऊंचाई पर बना डाकघर है, जो पिछले कुछ सालों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। ये पोस्ट ऑफिस साल 1983 से हिक्किम गांव में चल रहा था, लेकिन हाल ही में इसे नए स्वरूप में शुरू किया गया है। इसका स्वरूप लेटर बॉक्स की तरह है। रामपुर डाक मंडल के अंतर्गत आने वाला ये पोस्ट ऑफिस पूरी तरह से डिजिटल है। ये पोस्ट ऑफिस दुनियाभर में काफी मशहूर है। यहां देश-विदेश से सैलानी पत्र भेजने के लिए आते हैं।
इस पोस्ट ऑफिस के बनने के बाद से अब स्पिति में पर्यटकों की पंसदीदा जगहों में हिक्किम का यह पोस्ट आफिस भी शामिल है। अब पर्यटकों को ये लेटर बॉक्स की आकृति में चलने वाला पोस्ट आफिस काफी पसंद आ रहा है। इस नए ऑफिस में आकर सैलानी सेल्फी लेते हैं। आपको बता दें कि पहले ये पोस्ट ऑफिस मिट्टी के एक घर में चल रहा था। लेकिन, अब इसके लिए खास ऑफिस बनाया गया है। इस पोस्ट ऑफिस की डिजाइन यहां आने वाले सैलानियों का ध्यान अपनी तरफ खींचती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.