पृथ्वी के श्रृंगार को बढ़ाने के लिए पौधारोपण
रजत शर्मा
नीलोखेड़ी। स्थानीय विधानसभा के विधायक धर्मपाल गोंदर ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नीलोखेड़ी के गोल मार्किट पार्क में पौधारोपण किया और कहा कि हरियाली पृथ्वी का श्रृंगार है, हमें इस श्रृंगार को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इस बात का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए कि ये पौधे बड़े होकर वृक्ष का रूप लें। विधायक शुक्रवार को वन विभाग की ओर से आयोजित किए गए पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र को हरा-भरा रखने के लिए एक लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य पूरा हो इसके लिए आमजन को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी और अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल को अपना कर्तव्य समझना होगा।
उन्होंने कहा कि पौधे बड़े होकर वृक्ष बनते हैं और हमारी बहुत सी जरूरतों को पूरा करते हैं। पौधे हमें ऑक्सीजन देने का काम भी करते हैं, इसलिए इन्हें श्वास प्रहरी भी कहा जाता है। वर्तमान समय में बढ़ती हुई जनसंख्या के दबाव के कारण वन क्षेत्र कम हो रहा है। यही जलवायु परिवर्तन का बड़ा कारण भी है। प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने की सोच को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑक्सी वन स्थापित करने की घोषणा की है। आने वाले समय में यह वन पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर सहयोग करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.