दिल्ली में आयोजित किया जाएंगा, शॉपिंग फेस्टिवल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल दिल्ली में आयोजित किया जाएंगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाने की घोषणा की है। करीब एक महीने चलने वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल की शुरुआत अगले साल 28 जनवरी को होगी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि "जो लोग दिल्ली के बाहर हैं, वो भी फरवरी में दिल्ली आने की योजना बना लें। वे अभी से टिकट बुक करा। 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक दिल्ली में दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा। ये भारत का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा। ये शुरुआत है और उम्मीद है कि आने वालों सालों में ये दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा।
सीएम ने ये भी कहा कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल से अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिलेगा और रोजगार के मौके मिलेंगे। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल में पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। एक महीने के अंदर 200 कॉन्सर्ट किए जाएंगे। फेस्टिवल में भारी डिस्काउंट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। इसमें युवा, बुजुर्ग, अमीर और गरीब सबके लिए के लिए बहुत कुछ होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.