जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित: डीएम
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा पौधारोपण किए जाने के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी नामित विभाग वृक्षारोपण किए जाने के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए अभी से ही पूरी तैयारी कर ली जाएं। उन्होंने सभी विभागों से पौधारोपण किए जाने के लिए खोदे जाने वाले गड्ढ़ो के बारे में जानकारी ली और कहा कि जिन विभागों के द्वारा अभी तक गड्ढ़े खोदने का कार्य पूरा नहीं हुआ है, वे निर्धारित समय व मानक के अनुसार गड्ढ़े की खुदायी पूरी कर लेे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नामित विभागों को पौधों के रोपण के समय खाद, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की व्यवस्था करने के लिए कहा है। लाभार्थिंयों द्वारा लगाए जाने वाले पौधों की देखभाल लाभार्थिंयों के द्वारा की जाएंगी।
जिलाधिकारी ने पौधा रोपण के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने के लिए कहा कि पौधें सूखने न पाएं, पौधों की लगातार देखभाल करना सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सिविल सोसायटी, सिविल डिफेंस, समाजसेवी संस्थाओं सहित अन्य लोगो को इस कार्यक्रम से जोडें साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम का वृहर प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए भी कहा है। जिलाधिकारी ने सभी नामित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग द्वारा वृक्षारोपण के लिए खोदे गए गड्ढ़ो की जांच भी करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सभी नामित विभागों को पौधो की उठान की कार्यवाही शुरू करने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.