'बाबा वेंगा' की भविष्यवाणियां सच साबित हुईं
अखिलेश पांडेय
सिडनी/ ढाका। दुनिया में एक से बढ़कर एक भविष्यवक्ता हुए हैं, जिन्हें उनकी भविष्यवाणियों के कारण दुनिया भर में जाना गया। दुनिया के सबसे फेमस भविष्यवक्ताओं की बात की जाए तो सबसे पहले हर किसी की जुबान पर एक ही नाम आता है, वो है 'बाबा वेंगा' दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के कारण प्रसिद्ध हुई बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुईं। लेकिन कई गलत भी साबित हुईं।
वे अपने अनुयायियों को 5079 तक की भविष्यवाणी करके गई थीं। बाबा वेंगा को "बाल्कन के नास्त्रेदमस कहा जाता है।
उन्होंने 2022 के लिए जो भविष्यवाणियां की थीं, उनमें से दो भविष्यवाणियां लगभग सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने यह भी दावा किया था कि 2022 में कुछ देश पानी की कमी से परेशान रहेंगे। यह बात सभी जानते हैं कि पुर्तगाल और इटली जैसे देशों ने अपनी जनता से पानी के उपयोग को कम करने के लिए कहा है। 1950 के दशक के बाद से देश में अभी सबसे अधिक सूखा पड़ रहा है। वहीं इटली में भी 1950 के दशक के बाद से सबसे खराब सूखे से गुजर रहा है।
बाबा वेंगा ने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2022 में एशियाई देश और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बनेंगे, भूकंप आएगा और सूनामी भी आएगी। यह बात सब जानते हैं कि भारी वर्षा और बाढ़ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर तबाही मचा दी थी। बांग्लादेश, भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से और यहां तक कि थाईलैंड भी बाढ़ से प्रभावित था। ऐसा लगता है कि यह भविष्यवाणी भी पूरी तरह सटीक साबित हुई है। क्योंकि इस साल इन देशों में भारी बारिश हुई है। पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक फकीर थीं, जो आंखों से नहीं देख सकती थीं। वे बुल्गारिया की रहने वाली थीं और उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की थीं, जो कि सच साबित हुईं। उनका जन्म 1911 में हुआ था और मात्र 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। जानकारी के मुताबिक उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं, लेकिन उनके कई दावे गलत भी साबित हुए।
1996 में बाबा वेंगा की स्तन कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई थी। लेकिन मौत से पहले ही वे सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर चुकी थीं। बाबा वेंगा के मुताबिक सन् 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा। कहा जाता है कि उनके द्वारा की हुई भविष्यवाणियों को कहीं लिखा नहीं गया था, बल्कि इन भविष्यवाणियों को बाबा वेंगा ने अपने अनुयायियों को बताया था। बाबा वेंगा ने 2004 में सुनामी आने की भविष्यवाणी की थी, जो कि सच साबित हुई थी। इसके बाद ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत की भी भविष्यवाणी की थी, जो भी सच साबित हुई थी। बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि यूएसए (USA) के 44 वें प्रेसिडेंट अश्वेत होंगे और वे वहां के आखिरी प्रेसिडेंट होंगे। इस बारे में उनकी आधी भविष्यवाणी सच निकली क्योंकि अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति बराक ओबामा बने जो कि अश्वेत थे, लेकिन वे आखिरी राष्ट्रपति नहीं थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.