शनिवार, 2 जुलाई 2022

'प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज' कार्यक्रम का आयोजन

'प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज' कार्यक्रम का आयोजन

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। शनिवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज प्रयागराज में नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 'प्लास्टिक मुक्त प्रयागराज' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम की टीम द्वारा बताया गया, कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए और गीले कचरे के लिए हरा कूड़ेदान, सूखे कचरे के लिए नीले कूड़ेदान एवं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए काले रंग के कूड़ेदान का प्रयोग करना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने छात्राओं को प्लास्टिक के प्रकार समझाते हुए बताया कि रंगीन प्लास्टिक का यूज़ कैंसर का एक कारण होता है। 
प्रधानाचार्या डॉ. सुधा उपाध्याय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नो प्लास्टिक के अंतर्गत सबसे पहले हम विद्यालय में कपड़े के झोले बनाएंगे और वहीं, उपयोग करने पर जोर देंगे। उपप्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना जायसवाल ने समझाया कि हमें प्लास्टिक के बर्तनों में गर्म खाद्य पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान नीरज गुप्ता, आशा श्रीवास्तव, नीना प्रजापति ,ऋतु अरोरा ,वन्दिता अस्थाना, सलोनी अग्रवाल नीलम श्रीवास्तव , रैहां इदरीश, मनीक्षा श्रीवास्तव, अनुपमा सिंह, मोउ बसु, वंदना मिश्रा आदि शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...