महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि होंगे, मौर्य
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ के जीर्णोद्वारक पद्म भूषण ब्रह्मलीन वीतराग स्वामी कल्याणदेव महाराज की 18वीं पुण्यतिथि पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि होंगे। 14 जुलाई को शुकतीर्थ स्थित भागवत पीठ के शुकदेव आश्रम में कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर सवा 11 बजे कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
हस्तिनापुर लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक आज परीक्षितगढ़ के प्राचीन स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके बाद मवाना होते हुए हस्तिनापुर के प्राचीन स्थलों का निरीक्षण कर जंबूद्वीप स्थल पर रात्रि प्रवास करेंगे। वह परीक्षितगढ़ के गांधारी तालाब, श्रंग ऋषि आश्रम, नवलदे कूप, गोपेश्वर मंदिर जाएंगे। इसके बाद मवाना ब्लॉक में भाजपा द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों से विकासखंड में बातचीत करेंगे। दो बजे नगरपालिका के गेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में भाग लेंगे।
तीन बजे हस्तिनापुर पहुंचकर स्थानक जैन धर्मशाला में लोकसभा कोर समिति के साथ बैठक में भाग लेंगे। शाम पांच बजे प्राचीन पांडेश्वर महादेव मंदिर, कर्ण मंदिर, प्राचीन जयंती माता शक्तिपीठ मंदिर, द्रौपदी घाट मंदिर का भ्रमण करने के बाद जंबूद्वीप में ज्ञानमती माता से मुलाकात करेंगे। वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक सोमवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और बागपत से संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक रिठानी स्थित संजय वन में वन विभाग के गेस्ट हाउस में होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.