मंगलवार, 12 जुलाई 2022

कनौजिया को महानगर चेयरमैन मनोनीत किया

कनौजिया को महानगर चेयरमैन मनोनीत किया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। प्रयागराज आए मदर टेरेसा फाउंडेशन के संयोजक अरशद खान ने महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी की संस्तुति पर डॉ. अभिषेक कनौजिया को मदर टेरेसा फाउंडेशन में डाक्टर विंग का महानगर चेयरमैन मनोनीत किया। मदर टेरेसा फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. मो. नासिर खान की हस्ताक्षर से मनोनयन-पत्र एक सादे समारोह मे डॉ. अभिषेक कनौजिया को सौंपा गया।
फूल माला पहना कर स्वागत करने के साथ एक माह मे डाक्टर विंग की 21 सदस्यों की कमेटी बना कर प्रदेश व राष्ट्रीय नेत्रित्व को प्रेक्षित करने की बात संयोजक अरशद खान ने कही। बधाई देने वालों मे प्रदेश सचिव महबूब उसमानी ,महानगर चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद अस्करी, अधिवक्ता विंग महानगर चेयरमैन अधिवक्ता राकेश यादव, नगर महासचिव ग़ुफरान खान, नगर सचिव मो. समद खान, महिला विंग प्रदेश सचिव इन्दू यादव, निर्मला यादव, रंजीत आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...