फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं, कपूर
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस वक्त अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर करीब 4 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। रणबीर कपूर ‘शमशेरा में डबल रोल में हैं। इस फिल्म में वो पिता और बेटे का किरदार निभा रहे हैं। जहां फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही लोग रणबीर की एक्टिंग और लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं रणबीर को इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं। रणबीर ने हाल ही दिए इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म को करने के दौरान उन्हें दिन में 20 बार नहाना पड़ता था। वो मन में डायरेक्टर को गालियां देते थे।
सेट पर इकट्ठा रहती थी 10-15 किलो धूल
ने की शूटिंग के दौरान का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के सेट पर रोजाना 10 से 15 किलो धूल इकट्ठा करके रखी जाती थी। जैसे ही शूटिंग शुरू होती उस धूल को फैन के आगे उड़ाया जाता था। धूल उड़कर आंखों में, बालों और मुंह में घुस जाती थी और ऐसे में डायलॉग बोल पाना भी बहुत मुश्किल होता था।
रणबीर ने बताया कि उन्हें घर जाकर रोजाना 20 बार नहाना पड़ता था। पर फिर भी धूल नहीं निकल पाती थी। ऐसे में वो दिमाग में डायरेक्टर को खूब गालियां देते थे। लेकिन जब रणबीर ने बाद में फिल्म के रशेज और ट्रेलर देखा तो उन्हें अहसास हुआ कि क्यों वो धूल इतनी जरूरी थी और किस कदर उनकी मेहनत बेकार नहीं गई।
रणबीर ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें ‘शमशेरा’ में बली के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। शेरा का किरदार कोई और एक्टर निभाने वाला था। जब रणबीर को ये बात पता चली तो उन्होंने मेकर्स से कहा कि वो ही दोनों किरदार निभाना चाहेंगे क्योंकि उन्हें लगता कि वो ही एक पिता और बेटे दोनों किरदारों के साथ न्याय कर पाएंगे।
‘शमशेरा’ 22 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में उनके ऑपोजिट वाणी कपूर नजर आएंगी। करण मल्होत्रा द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में संजय दत्त, आशुतोष राणा, रोनित रॉय, सौरभ शुक्ला और त्रिधा चौधरी भी नजर आएंगी। ‘शमशेरा’ के अलावा रणबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र-पार्ट 1’ में भी नजर आएंगे। 9 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय समेत कई और कलाकार होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.