मनोरंजन: फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में निर्देशक
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के निर्देशक नितेश तिवारी इन दिनों फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रणबीर कपूर और ऋतिक रौशन मुख्य भूमिका में रहेंगे। माना जा रहा है कि रामायण अब तक की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म होगी। नितेश तिवारी की इस पौराणिक फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और ऋतिक रौशन रावण के किरदार में नजर आएंगे। फिलहाल, सीता के किरदार के लिए किसी का नाम तय नहीं है। सीता के रोल के लिए कास्टिंग चल रही है।हालांकि, अब तक फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगले साल के मध्य तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। बता दें कि नितेश तिवारी बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है और वे दंगल, चिल्लर पार्टी और भूतनाथ रिटर्न्स जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.