सोमवार, 18 जुलाई 2022

मलबे में दबकर सास की दर्दनाक मौत, बहू गंभीर

मलबे में दबकर सास की दर्दनाक मौत, बहू गंभीर 
भानु प्रताप उपाध्याय  
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में सोमवार सुबह भरभराकर गिरी सीढ़ियां और दीवार के मलबे में दबकर सास की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई, जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल ये पूरा मामला भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा का है, जहां सोमवार सुबह करीब 9 बजे 65 वर्षीय दयावती अपनी पुत्रवधू रविता के साथ मकान की छत पर अनाज सुखाने के लिए जा रही थी। जैसे ही दोनों सीढ़ियों पर चढ़ने लगी तो उसी वक्त हादसा हो गया। अचानक सीढ़ियां और उसकी दीवार भरभराकर गिर गई। इस हादसे में सास-बहू मलबे में दब गई। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को मलबे से बाहर निकाला। हालांकि तब तक सास दयावती की सांसे थम चुकी थी, जबकि रविता भी बुरी तरह से जख्मी हो चुकी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन में भोपा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल रविता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। साथ ही दयावती के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पति की हो चुकी है मौत
जानकारी के मुताबिक मृतका दयावती के पति अतर सिंह की कुछ समय पूर्व ही मौत हो चुकी है। गांव में वो अपने दो पुत्रों विनोद और कपिल के साथ रहती थी। दोनों पुत्रों में से विनोद की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व रविता से हुई थी, जिससे उसके तीन पुत्र लक्ष्य, विनय और अवि है। बाहर गए हुए थे मृतका के बेटे
हादसे के वक्त महिला के दोनों पुत्र कामकाज के लिए बाहर गए हुए थे। वहीं तीनों पौत्र सोमवार होने के कारण गांव के ही स्कूल में पढ़ने के लिए गए हुए थे। माना जा रहा है कि अगर बच्चे आसपास खेल रहे होते तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। ग्रामीणों ने परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...