दो दिवसीय 'वृहद पौधारोपण कार्यक्रम' का शुभारंभ
दीपक राणा
लोनी। मंगलवार को लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा दो दिवसीय 'वृहद पौधारोपण कार्यक्रम' का शुभारंभ किया गया। जो कि आज दो दिन तक चलेगा, तथा जिसमे दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, लोनी नगर पालिका अध्यक्ष धामा ने जगह-जगह पर पौधारोपण किया तथा जिसमें जामुन, आम, अमरूद, आवंला,शहतूत, नीम, पीपल,शीशम, गूलर, आदि के पौधे लगाएं। इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है तथा लकड़ी के सामानों की मांग बढ रही है। जिसके इस्तेमाल होने वाली चीजों का लोगों में आकषर्ण बढ़ता जा रहा है। उस वजह से पेड़ों का कटान अधिक हो रहा है तथा जंगलों को काटा जा रहा है एवं शहर में कंक्रीट की इमारते खड़ी होती जा रही हैं।
जिससे पेड़ों की संख्या लगातार घटती जा रही है तथा पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए तथा अधिक से अधिक पेड़-पौधे अपने आसपास लगाने चाहिए। हमारे आसपास जो भी पार्क खाली, वहां पर हम सबको पेड़ लगाने चाहिए। जिससे की हरियाली रहे तथा पर्यावरण शुद्ध रहे एवं लोगों को ताजी हवा मिलती रहे। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौधारोपण का कार्य सहभागिता से ही संभव है। एक अकेला व्यक्ति सीमित संख्या मे ही पौधे लगा सकता है। लेकिन समाज के हर नागरिक को पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए पौधारोपण करना चाहिए। जिससे कि आने वाले समय मे इन पौधों का रख-रखाव करके उनको फलदार व उपयोगी वृक्ष बनाया जा सके। पर्यावरण से हम लोगों को सब कुछ मिलता है। जैसे लकड़ी, फल, फूल, आक्सीजन और भी लाभकारी चीजें अत: हम सभी को पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी कृष्णकांत भढ़ाना, अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता ,भंडारी बाबू शिवम, सचिन, अशोक चौधरी, दीपक, राहुल,रौनक, सहित लोनी नगर पालिका कार्यालय के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
वृक्ष लगाओ, धरा बचाओ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.