बुद्धिजीवी नागरिकों की एडवाइजरी कौंसिल बनेंगी
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल/रतलाम। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि नगर निगम चुनाव जीतने पर प्रत्येक नगर निगम में नगर के बुद्धिजीवी नागरिकों की एडवाइजरी कौंसिल बनाई जाएगी, जो कि आगामी दस वर्षों के लिए विकास का रोडमैप तैयार करेगी। कमलनाथ ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस एडवाईजरी कौंसिल में नगर के पत्रकार, डाक्टर, अधिवक्ता, उद्योगपति, व्यवसायी इत्यादि बुद्धिजीवियों को शामिल किया जाएगा और तीन चार हफ्तों में इसकी बैठकें होंगी।
नगर के बुद्धिजीवी नागरिक मिल कर शहर के विकास की योजना बनाएंगे। उन्होने कहा कि वार्ड पार्षद का ध्यान अपने वार्ड पर केन्द्रित रहता है और महापौर को वार्ड पार्षदों के काम करना पडते है। ऐसे में नगर के समग्र विकास की कल्पना बुद्धिजीवी नागरिक कर सकते है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा लगाए गए आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि वे नगर निगम क्षेत्र के मतदाता नहीं है। उनके गांव में सरपंच का चुनाव लडने वाले सभी उनके अपने थे, ऐसे में वे पक्षपात नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होने वोट नहीं डाला।
उन्होने कहा कि चौहान अपने भाषण में आधा समय तो मेरा ही जिक्र करते रहते है। जबकि उन्हें मेरी चिन्ता छोडकर प्रदेश की चिन्ता करना चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में कमलनाथ ने कहा कि वे घोषणाओं में विश्वास नहीं करते बल्कि काम करने में विश्वास रखते है। उन्होने कहा कि ग्यारह माह के अपने कार्यकाल के दौरान किसानोंं का कर्जा माफ किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.