युवती के साथ गैंगरेप होने का मामला, 1 पकड़ा
नरेश राघानी
जयपुर/भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिलें में कॉलेज परीक्षा देने के लिए आई एक युवती के साथ गैंगरेप होने का मामला सामने आया है। युवती कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आई हुई थी। जहां दो आरोपी उसे अपने साथ एक होटल में ले गए। दोनों ने वहां उसके साथ गैंगरेप किया। लेकिन, पीड़िता के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। जिसकी उन्होंने भरे बाजार जमकर धुनाई की। वहीं, होटल के नीचे खड़ी उसकी गाड़ी को आग के हवाले करने की भी कोशिश की। इस घटना का विरोध इतना बड़ा की भीलवाड़ा के आसींद कस्बे में बाजार पूरी तरह बंद हो गए। मौके पर भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया।
भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कर करवाई की। वह भीलवाड़ा के आसींद में अपनी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आई हुई थी। इसी दौरान खटोला के रहने वाले अजीज और अब्दुल उसके सामने कार लेकर आए। जिन्होंने उसे गांव छोड़ने के बहाने अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद दोनों आरोपी उसे कोई काम बता कर बस स्टैंड के पास जीया पैलेस होटल में ले गए। जहां आरोपियों ने युवती को पानी में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद युवती को चक्कर आने लगे। इसी का फायदा उठाकर दोनों आरोपियों ने उसके साथ गैंग रेप किया। अचानक जब युवती को हल्का सा होश आया तो वह जोर से चिल्लाई। जिसके बाद होटल में मौजूद लोग वहां पहुंचे। जिन्होंने अजीज नाम के एक आरोपी को पकड़ लिया। मोहम्मद अब्दुल वहां से बचकर भाग निकला। आरोपी मोहम्मद अजीज को होटल से नीचे लेकर आए जहां उन्होंने उसकी जमकर धुनाई की। और सड़क में खड़ी आरोपी की गाड़ी को आग लगाने के लिए कोशिश की। इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां आक्रोशित भीड़ के साथ समझाइश की गई। और आरोपी की गाड़ी को जब्त करते हुए आरोपी अजीत को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।
भीलवाड़ा से आसींद कस्बे में दिनदहाड़े गैंगरेप की इस घटना से लोगों में आक्रोश इतना बढ़ा कि लोगों ने स्वत ही अपनी दुकानें बंद कर दी। कुछ ही मिनटों में आसींद कस्बे का पूरा बाजार बंद हो गया। लोग सड़कों पर इकट्ठे होकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। इसको देखते हुए एसपी सिद्दू, एडिशनल एसपी मिश्रा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने आक्रोशित भीड़ से समझाइश करने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वही मामले में पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.