रविवार, 10 जुलाई 2022

मुलायम की पत्नी साधना का अंतिम दर्शन, श्रद्धांजलि

मुलायम की पत्नी साधना का अंतिम दर्शन, श्रद्धांजलि

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं। मुलायम सिंह के आवास पर साधना का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी साधना का अंतिम दर्शन किया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव, डिम्पल यादव और अर्पणा यादव मौजूद रहीं। मुलायम सिंह की पत्नी साधना का निधन शनिवार को गुरूग्राम स्थित मेदांता हास्पिटल में हो गया था। अंतिम संस्कार आज लखनऊ में होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना का निधन अत्यंत दु:खद है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। अंतिम दर्शन करने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि साधना गुप्ता का जाना अपूरणीय क्षति है। वह गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहती थीं। मुलायम सिंह यादव की पत्नी के अंतिम दर्शन करने सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविन्द चौधरी, पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद,उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा समेत तमाम नेता मुलायम सिंह के आवास पहुंचें थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...