सोमवार, 11 जुलाई 2022

दिल्ली: धूप और गर्मी से राहत, बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली: धूप और गर्मी से राहत, बदला मौसम का मिजाज 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। चिल-चिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है। दिल्ली में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिससे लोगों के चेहरे खिल उठे है। दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार दोपहर तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार दोपहर को आखिरकार मौसम का मिजाज बदल गया। कई इलाकों में तेज बारिश ने दस्तक दे दी। जिससे पिछले कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत मिली है। झमाझम बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने भी आज दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया था।मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर को जारी किए अपडेट में कहा है कि नॉर्थ, नॉर्थ-वेस्ट, वेस्ट, साउथ-वेस्ट, साउथ, ईस्ट दिल्ली और एनसीआर, रोहतक आदि इलाकों में अगले दो घंटों में बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, चरखी दादरी, झज्जर, कसोली, रेवाड़ी (हरियाणा), देवबंद, शामली, खतौली (यूपी) आदि भी बारिश होने जा रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...