गुरुवार, 14 जुलाई 2022

राजनीति: चिदंबरम ने वित्तमंत्री सीतारमण पर कसा तंज

राजनीति: चिदंबरम ने वित्तमंत्री सीतारमण पर कसा तंज

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री व कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को ट्वीट किया, हमें ताज्जुब नहीं है कि वित्त मंत्री (निर्मला सीतारमण) ने जुपिटर, प्लूटो और यूरेनस की तस्वीरें उस दिन ट्वीट कीं, जब मुद्रास्फीति (जून में) 7.01% (रहने) की खबरें आई थीं। उन्होंने आगे लिखा, सबसे पहले उन्हें (सीतारमण) एक नया सीईए (मुख्य आर्थिक ज्योतिषी) नियुक्त करना चाहिए।
कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है। उन्होंने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा कि निर्मला सीतारमण ने अब अपने इकोनॉमिक एडवाइजर से उम्मीद छोड़ दी है। अब देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए ग्रहों को बुलाया है। इसके लिए अब उन्हें मुख्य आर्थिक ज्योतिषी करना चाहिए।
दरअसल 12 जुलाई को नासा ने यूरेनस और प्लूटो की तस्वीरों को ट्वीट के जरिए शेयर किया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उसे रिट्वीट कर दिया था। इसी को लेकर कांग्रेस ने उनपर कटाक्ष करना शुरू कर दिया है। विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विचार करने से अलग वित्त मंत्री यूरेनस और प्लूटो की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।
वहीं 14 जुलाई को पी चिदंबरम ने दो ट्वीट में वित्त मंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, हमें आश्चर्य नहीं है कि वित्त मंत्री ने बृहस्पति, प्लूटो और यूरेनस की तस्वीरें उस दिन शेयर की, जिस दिन मुद्रास्फीति 7.01% और बेरोजगारी 7.8% पर थी।
चिदंबरम ने लिखा कि अपने कौशल और आर्थिक सलाहकारों के कौशल से वित्त मंत्री ने उम्मीद करनी छोड़ दी है। वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था के बचाव के लिए ग्रहों को बुलाया है। इसके लिए उन्हें चीफ इकोनॉमिक एस्ट्रोलॉजर को नियुक्त करना चाहिए। वित्त मंत्री ने लिखा था कि नासा द्वारा अंतरिक्ष की पहली रंगीन तस्वीरों को शेयर करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा था कि तारकीय हवाएं, धूल और गैस की विशाल दीवारों को आकार देती हैं। यह दृश्य मनोहर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...