रविवार, 10 जुलाई 2022

पार्टी की तस्वीरें शेयर, जमकर तारीफ की: पूजा

पार्टी की तस्वीरें शेयर, जमकर तारीफ की: पूजा 

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग 
नई दिल्ली/मुंबई। टीवी के सबसे पॉपुलर धार्मिक सीरियल में से एक ‘देवो के देव महादेव’ आज भी दर्शकों के दिल के काफी करीब है। इस शो में किरदार निभाने वाले एक्टर्स को फैंस ने फर्श से अर्श पर बिठा दिया था, बात चाहे मौनी रॉय की हो, मोहित रैना या फिर पार्वती का रोल प्ले करने वाली पूजा बनर्जी की। दर्शक आज भी इनकी एक झलक के लिए बेकरार रहते हैं। पर्दे पर हमेशा ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आने वाली पूजा रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं। इस बात का अंदाजा उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से ही हो जाता है। हाल ही में पूजा ने एक पार्टी की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो काफी ग्लैमर्स नजर आ रही हैं।
देवों के देव में माता पार्वती का किरदार निभाने वाली पूजा बनर्जी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में उन्होंने एक छोटी सी ड्रेस पहनी, जोकि काफी टाइट फिट है। पूजा के बॉडी कर्व्स साफ नजर आ रहे हैं। खुले बाल और हाई हिल्स में वो बस कयामत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने लाइट पार्टी मेकअप किया है। न्यूड लिप शेड उनकी खूबसूरती में और भी चार चांद लगा रहा है। फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के फोटो पर जमकर रिएक्ट दे रहे हैं।
पूजा की पोस्ट पर उन्होंने कैप्शन में लिखा-  ‘अबाउट लास्ट नाइट’ तो फैंस भी उसने ऐसे ही सवाल पूछ रहे हैं। एक ने लिखा- कुछ ज्यादा ही मस्ती नहीं कर ली आपने। तो दूसरे ने लिखा- ड्रंक हो क्या? एक यूजर जिसके कमेंट ने सबका ध्यान खींच वो था- हाय देवी ये कैसी माया है, प्रभु अत्यंत दुखी होंगे। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो पूजा के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...