फ्लैट दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी, जांच शुरू
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। शताब्दीनगर में फ्लैट दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। ब्रह्मपुरी निवासी पिंकी के मुताबिक उनके क्षेत्र में वकील अहमद निवासी जाकिर कालोनी, यूसुफ निवासी मकबरा डिग्गी, दानिश व सिमरन प्रधानमंत्री आवासीय योजना को लेकर शताब्दीनगर में फ्लैट दिलाने की बात कहते हुए सर्वे कर रहे थे। पिंकी समेत 15 से 20 लोग उनके झांसे में आ गए।
उन्होंने सभी को ईदगाह स्थित आफिस पर भेज दिया। महिला ने बताया कि आरोपितों ने शताब्दीनगर स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग दिखाकर 80 हजार रुपये जमा करा लिए और प्रतिमाह की किश्त बांध दी। सभी ने समय पर किश्त जमा कर दी और सर्वे टीम से संपर्क किया, लेकिन सर्वे टीम के आफिस पर ताला लटका मिला। इसे देखकर उनके होश उड़ गए। आस-पास के क्षेत्र में उनकी तलाश भी की गई, लेकिन पता नहीं चला। शिकायत सुन रहे सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक चंद्र यादव को जांच दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.