भारत: 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,815 नए मामलें सामने आएं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या- 4 करोड़, 35 लाख, 85 हजार, 554 तक पहुंच गई है। इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 2878 बढ़ने से कुल संख्या 1,22,335 हो गई। इस महामारी से 38 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये जिसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,343 तक पहुंच गया है। इस अवधि में कुल 15,899 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार करोड़ 29 लाख 37 हजार 876 तक पहुंच गया।
देश में सक्रिय मामलों की दर 0.28 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.51 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,79,470 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.57 करोड़ हो गई है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 198.51 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 17,62,441 टीके दिये गये हैं। केरल में कोरोना वायरस के 397 सक्रिय मामले घटकर 29,772 रह गये हैं। इससे महामारी से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 65,63,788 हो गयी है, इसी दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70,089 हो गया है।
तमिलनाडु में 661 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 18,378 तक पहुंच गयी है और 2103 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 34,37,193 पहुंच गयी है। इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 38,028 हो गया। महाराष्ट्र में 568 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 19,413 रह गयी है और 3,238 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 78,28,352 तक पहुंच गया है।
इस दौरान आठ और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 1,47,964 हो गया। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 27 घटकर 6,454 रह गयी है तथा 1,080 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 39,29,477 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40,122 है। राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले 110 घटकर 2,480 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 688 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,10,470 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26,277 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.