सोमवार, 18 जुलाई 2022

सड़क हादसा, फरीदाबाद के 2 कांवड़ियों की मौंत

सड़क हादसा, फरीदाबाद के 2 कांवड़ियों की मौंत
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। बीती रात सड़क हादसे में हरियाणा के फरीदाबाद निवासी दो शिवभक्त कांवड़ियों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। दोनों कांवड़ियां जल लेने के लिए बाइक से हरिद्वार जा रहे थे कि बीच रास्ते में छोटे हाथी से उनकी बाइक टकरा गई। इस हादसे में एक अन्य के घायल होने की भी अपुष्ट जानकारी मिल रही है।
दरअसल, हरियाणा के फरीदाबाद जनपद के शिव दुर्गा विहार लकडपुर निवासी शिवभक्त कावड़िया सौरभ पुत्र नरेश अपने साथी योगेश के साथ बाइक पर सवार होकर हरिद्वार से जल लेने के लिए जा रहा था। बताया जाता है कि जब वो लोग मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर तिराहे के पास पहुंचे तो उसी दौरान सामने से आ रहे छोटे हाथी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पुलिस ने छोटे हाथी के चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...