गुरुवार, 7 जुलाई 2022

धर्म निरपेक्ष दल का 17वां स्थापना दिवस मनाया

धर्म निरपेक्ष दल का 17वां स्थापना दिवस मनाया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त धर्म निरपेक्ष दल का आज 17वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से चंद्रशेखर पार्क कंपनी बाग के बाहर प्रदेश अध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में मनाया गया। धर्म निरपेक्ष दल के समस्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम पांडेय का सम्मान करते हुए उनको स्मृति चिन्ह एवं साफा पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया। पांडेय ने समस्त पदाधिकारियों से यह अपील किया कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करते हुए होने वाले नगर निगम, जिला पंचायत, के चुनाव में महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों का चुनाव लड़ने वाले पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, एवं व्यापारियों से आवेदन प्राप्त करके धर्मनिरपेक्ष दल के राष्ट्रीय कार्यालय में भेजने का कष्ट करें, ताकि आवेदन की जांच करा कर टिकट देने का कार्य पार्टी कर सकें। 
उपचुनाव में सर्वप्रथम व्यापारियों का नंबर एक पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा, जिसके लिए आज से प्रदेश अध्यक्ष रमेश केसरवानी, मुख्य संरक्षक संजय कपूर गप्पू भैया, अभिषेक गुप्ता, फिरोज अहमद, लल्लू भैया, रिजवान अहमद, अनिता जायसवाल के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया, कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने किया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील जायसवाल,कन्हैया लाल राज चदानी, शेखर श्रीवास्तव, रूपाली अवस्थी, श्रीमती मीनू देवी, सचिन निषाद, फिरोज अहमद, किरण पाल, आलोक कुमार सिंह, लालबाबू बरनवाल, के अलावा तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...