युवाओं के समूह ने रेल सेवा व यातायात अवरुद्ध किए
मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। केंद्रीय सरकार के सशस्त्र बलों में कम समय के लिए नियुक्ति वाली योजना अग्निपथ के विरोध में पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को युवाओं के एक समूह ने रेल की पटरियों पर जमा होकर रेल सेवा और मशहूर हावड़ा ब्रिज पर भी यातायात अवरुद्ध कर दिए। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उत्तरी 24 परगना जिले के ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन पर अवरुद्ध पैदा किया। जिससे तकरीबन दो घंटों तक पूर्वी रेलवे के सियालदह सेक्शन पर रेल सेवा बाधित रही।
यह प्रदर्शन सुबह 07:45 बजे से 09:30 तक चलता रहा।
जिसमें युवाओं ने राष्ट्रीय ध्वज थामकर योजना को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शकारी इसके बाद बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के आवास के पास एकत्रित हुए। हलांकि पुलिस कर्मियों के एक बड़े समूह ने प्रदर्शनकारियों को बोनगांव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर के आवास के अंदर जाने से रोक दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.