भेदभाव पूर्ण कार्रवाई, आंदोलन की चेतावनी दी
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने देवास जिले की खातेगांव पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि रामदेव काकोड़िया नाम के आदिवासी व्यक्ति के साथ सत्तारूढ़ दल भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने थाने में थाना प्रभारी के संरक्षण में मारपीट की। इस मामले में दोषियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि देवास पुलिस इस मामले में अपना वादा पूरा नहीं करती है, तो इस मामले में वे स्वयं आंदोलनकारियों का समर्थन कर मैदान में उतरेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.