भारत: 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर डराने लगे है। नए मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिला है। लगातार दूसरे दिन सात हजार से ज्यादा मामलें सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामलें मिले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के कारण इस अवधि में 24 लोगों की मौत हुई है। जबकि गुरुवार को 9 लोगों की मौत हुई थी।
36 हजार के पार हुए एक्टिव केस...
कोरोना के नए मामलों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या लगातार कम है। इस वजह से सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना से 3,791 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर अब 36,267 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 44 हजार 092 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं जबकि 5 लाख 24 हजार 747 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.