कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित: डीएम
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाणिज्य कर की समीक्षा करते हुए औसत से कम राजस्व वसूली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त वाणिज्यकर खण्ड-7 और 13 को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए तथा संयुक्त आयुक्त वाणिज्यकर प्रथम को भी स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसी क्रम में स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के एआईजी स्टाम्प का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है तथा सब रजिस्ट्रार को कड़ी चेतावनी के साथ राजस्व को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत मेजा से भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मानक के अनुसार सभी विभागों का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने कृषि उत्पादन नवीन मण्डी मुण्डेरा एवं सिरसा की समीक्षा करते हुए कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर सचिव मण्डी से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां पर भी ओवर लोडिंग मिलता है। वहां पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये तथा उपजिलाधिकारी भी इसे अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यवाही करें। उन्होंने परिवहन विभाग के कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राजस्व को बढ़ाये जाने का निर्देश भी दिया है। राजस्व विभाग में प्रवर्तन ज्यादा से ज्यादा हो। उन्होंने बाट-माप विभाग और ड्रग विभाग की समीक्षा करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नहीं होगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह सहित सभी अपर जिलाधिकारीगण एवं सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.