शांति-अकीदत के साथ संपन्न हुई, जुमे की नमाज
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांति और अकीदत के साथ संपन्न हो गई। किसी हंगामे की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। नमाज संपन्न होने के बाद नमाजी धीरे धीरे अपने घरों की और चले गए। एसएसपी अभिषेक यादव फोर्स के साथ धार्मिक स्थल व आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। शहर की फक्करशाह, हौज वाली, मस्जिद कुम्हारान, मस्जिद आसिया तथा सादात हास्टल में हजारों अकीदतमंदों में जुमे की नमाज शांति के साथ अदा की।
शहर की खालापार फक्करशाह मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के मद्देनजर तैनात सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह तथा समाजसेवी दिलशाद पहलवान एवं पुलिस फोर्स।
शहर की खालापार फक्करशाह मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के मद्देनजर तैनात सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह तथा समाजसेवी दिलशाद पहलवान एवं पुलिस फोर्स।
गत शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ था। नुपुर शर्मा के पैगंबर की शान में की गई गुस्ताखी के बाद मुस्लिम समाज आक्रोश में आ गया था। जिसकी परिणति गत सप्ताह कानपुर में जुमे की नमाज के बाद देखने को मिली थी। इस बार जुमे की नमाज से पहले ही जिला पुलिस तथा प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लैग मार्च किया था। गुरुवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस ने दंगे का माक ड्रिल करते हुए इसे सामान्य रिहर्सल करार दिया था। साथ ही किसी भी जमावड़े या गलत हरकत पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। शुक्रवार को नगर तथा देहात की सभी मस्जिदों के आसपास फोर्स तैनात रहा। जुमे की नमाज शांति पूर्ण माहाैल में संपन्न हुई।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समाज ने कौम और मुल्क की सलामती के लिए दुआ की। इस दौरान नमाज के बाद खुतबे में पेश इमाम ने सभी से आपसी माेहब्बत के साथ जिंदगी गुजारने एवं राष्ट्र सेवा में जुटे रहने का आह्वान किया। कौम के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। पैगंबर की सुन्नत पर अमल करते हुए मौहब्बत का पैगाम समाज में देने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.