आदिवासियों ने वन परिक्षेत्र का घेराव व प्रदर्शन किया
इमरान खान
खंडवा। मप्र के खंडवा के पिपलोद थाने के बाहर सैकड़ों आदिवासी लोगों ने डेरा डाल दिया है। यह लोग अपने साथियों और ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए थाने पर डेरा डाले हुए हैं। 2 दिन पहले गुड़ी वन क्षेत्र के जंगल में पेड़ काटकर खेती योग्य जमीन बनाने वाले के आरोप में कुछ लोगों को वन विभाग ने पकड़ा था। उनके खिलाफ वन विभाग और पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की थी। इन्हीं लोगों को छुड़ाने के लिए यह लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।
वन विभाग की टीम ने शनिवार को भिलाईखेड़ा बीट से एक ट्रैक्टर के साथ तीन आदिवासियों को हिरासत में लिया था। इन लोगों पर आरोप है कि यह जंगल की जमीन पर पेड़ काटकर अतिक्रमण करते हुए खेती योग्य जमीन तैयार कर रहे थे। इसी कार्रवाई के विरोध में आसपास के आदिवासी इकट्ठा हुए और गुड़ी वन परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव और प्रदर्शन किया।
आज सैकड़ों आदिवासी अपने साथियों की रिहाई की मांग को लेकर आदिवासी सगठनों के बैनर तले पिपलौद थाने के बाहर धरने पर बैठ गए है। आदिवासियों का कहना है कि उनके साथियों को बेवजह पकड़ा गया है। जब तक ट्रैक्टर और हिरासत में लिए गए साथियों को छोड़ा नहीं जाता धरना जारी रहेगा।
खंडवा पुलिस पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि फॉरेस्ट की टीम ने दो-तीन दिन पहले कुछ कार्रवाई की थी। इसमें कुछ वाहन और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था। इसके विरोध में यह लोग पुलिस थाने अपनी शिकायत लेकर आए हैं।इन से चर्चा की जा रही है।आवेदन भी इनके द्वारा दिया गया है। लगातार पुलिस की टीम समझाइश देने का प्रयास कर रही है, जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी की जाएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.