संजीदगी: पर्यावरण के सरंक्षण का संकल्प लिया
संदीप मिश्र
वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को लोगों में पर्यावरण को लेकर संजीदगी दिखीं। जगह-जगह पौधों को रोपित कर पर्यावरण के सरंक्षण का संकल्प भी लिया गया। दिवस पर बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। महाप्रबंधक अंजली गोयल ने प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों के साथ बरेका पश्चिमी उपनगर, हेल्थ यूनिट के प्रांगण में चित्तवन सहित अनेक औषधीय गुण वाले पौधों को रोपित किया। बरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों के प्रांगण में भी पौधों को रौंपा।
महाप्रबंधक ने बताया कि बनारस रेल इंजन कारखाना अपने स्वच्छ पर्यावरण से स्वस्थ जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। संपूर्ण परिसर को हरा-भरा रखने के लिए प्राय: पौधरोपण कार्यक्रम होता रहता है । इस वर्ष बरेका ने लगभग 10,000 पौधरोपण का लक्ष्य रखा है। इस अभियान की टैगलाइन है-बारिश को पकड़ो, जहां गिरे, जब गिरे। इस अभियान की टैगलाइन को समर्पित करते हुए महाप्रबंधक ने कंचनपुर कॉलोनी में एक जल संचयन तालाब का कार्य 1 दिसम्बर, 2021 से प्रारंभ किया था। इसी क्रम में परमानंदपुर स्थित नवग्रह वाटिका में पर्यावरण एवं उपभोक्ता संरक्षण समिति के तत्वावधान में 1000 तुलसी के पौधे लगाए गए और लगभग 500 पौधे बच्चों में वितरित किए गए।
समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण दिवस पर सामान्यत: यह होता है कि संस्थाएं पौधे लगा कर फोटो खिंचवा कर पब्लिसिटी करने के बाद यह ध्यान नहीं देती, कि लगे हुए पौधे बचे हैं कि नहीं। इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया कि बच्चों को बुलाकर उन्हें पौधे दिखाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर पर्यावरणविद अनिल सिंह तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह व गंगा टास्क फोर्स के मेजर एल एन जोशी ने चितईपुर चौराहे के पास पंचकोशी रोड स्थित अस्सी नदी के उद्गम स्थल कन्दवा पोखरा के किनारे संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर 150 फलदार एवं छायादार पौधा वितरण भी किया गया। गंगा टास्क फोर्स 39 बटालियन सेना के जवानों ने तालाब के अंदर ऑटोमेटिक बोट से सफाई भी की। इसी क्रम में राजेश डोगरा रोलर स्केटिंग स्कूल एवं काशी अग्रवाल समाज वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जन जागरण स्केटिंग रैली का आयोजन लहुराबीर आजाद पार्क से किया गया। स्केटिंग रैली को प्रातः 7 बजे भारत पर्यटन वाराणसी के महानिदेशक अमित गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्केटिंग रैली में शामिल लगभग 100 बच्चों ने पर्यावरण संबंधित नारे लगाते टाउन हॉल स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज पहुंच कर रैली का समापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.