मूर्ति के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास
संदीप मिश्र
लखनऊ। राज्य की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति पर बड़ा इमामबाड़ा में हिंदू भगवान की मूर्ति के साथ कथित तौर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद चौक पुलिस ने एक टेंट कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी (एसएचओ), चौक, पुलिस स्टेशन, प्रशांत मिश्रा ने कहा कि शामिल शाम्सी की शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसने आरोप लगाया था कि टेंट हाउस कार्यकर्ता, नुसरत हुसैन, बड़ा इमामबाड़ा में स्थापित तम्बू लेने आए थे, जिसके बाद उन्होंने मूर्तियों के साथ समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली तस्वीर ली।
मिश्रा ने कहा कि पूछताछ के दौरान हुसैन ने पुलिस को बताया कि जिस ट्रक से वह तंबू लेने इमामबाड़ा आया था, उसमें कुछ सजावटी सामान और विवाह स्थल से उठाई गई मूर्तियां थीं।
आरोपी ने दावा किया कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए उन्होंने इसे इमामबाड़े की सीढ़ियों पर रख दिया और किसी ने फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी और यह वायरल हो गई।
इमामबाड़ा में एक जगह है, जहां लोग इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की 'मजलिस' (शोक सभा) के लिए इकट्ठा होते हैं। एसएचओ ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.