बुधवार, 8 जून 2022

9 जून को दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, राष्ट्रपति

9 जून को दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, राष्ट्रपति

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी  
नई दिल्ली/श्रीनगर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (गुरुवार) 9 जून को यहां भारतीय प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। आईआईएम के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि संस्थान का पांचवां दीक्षांत समारोह यहां के कैनाल रोड पर गुलामी बाग स्थित सभागार में गुरुवार को आयोजित किया जाएगा।  कोविंद इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे तथा दीक्षांत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते थे। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से सम्मानित अतिथि के तौर पर इस समारोह में शामिल होंगे।
भारतीय उद्योग परिसंघ के महानिदेशक डॉ. चंद्रजीत बनर्जी, दलित चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि कुमारा नारा भी इस समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि आईआईएम जम्मू के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष डॉ. मिलिंद कांबले समारोह की अध्यक्षता करेंगे।आईआईएम जम्मू के निदेशक प्रो. बी.एस. सहाय संस्थान की उपलब्धियों पर निदेशक की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।प्रो. सहाय ने कहा, “दीक्षांत समारोह का आयोजन एम.बी.ए. प्रोग्राम में स्नातक की उपाधि हासिल करने वाले छात्रों के लिए किया जा रहा है और संस्थान उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक है। हमें खुशी है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इस मौके पर उपस्थित रहेंगे और स्नातक के छात्रों को संबोधित करेंगे।
” इस साल आईआईएम जम्मू से कुल 214 छात्रों ने एमबीए में स्नातक की उपाधि हासिल की है। इस समारोह का मुख्य आकर्षण यह है कि इस साल 77 छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। इस मौके पर  कोविंद आईआईएम जम्मू के विविधता प्रकोष्ठ का उद्घाटन करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...