'सीयूजी' कैंपस का भूमि पूजन 18 को करेंगे, पीएम
इकबाल अंसारी
गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात दौरे के दौरान वडोदरा में 100 एकड़ भूमि के सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गुजरात (सीयूजी) कैंपस का भूमि पूजन 18 जून को करेंगे। राज्य सरकार की ओर से आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोदी गुजरात दौरे के दौरान वडोदरा को सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गुजरात (सीयूजी) के रूप में एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री 18 जून शनिवार को गांधीनगर स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गुजरात के वडोदरा में बनने वाले नए स्थायी कैंपस का भूमि पूजन करेंगे। अपने दौरे पर पीएम जल वितरण संबंधी कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और भूमि पूजन करेंगे।
पिछले दो महीनों में प्रधानमंत्री का यह चौथा गुजरात दौरा होगा, जहाँ वे विभिन्न विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करने जा रहे हैं। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ गुजरात (गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय) (सीयूजी) के नये कैंपस का वडोदरा के पास डभोई तहसील के कुंढेला गाँव में 743 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 100 एकड़ भूमि आवंटित की है। राज्य की शिक्षा व्यवस्था में गुजरात सरकार के प्रयास और इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, “प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक तथा तकनीकी शिक्षा से लेकर सेक्टर स्पेसिफ़िक एजुकेशन सेक्टर तक मोदी ने गुजरात में शिक्षा क्षेत्र का 360 डिग्री विकास किया है।
” इससे पहले भी कुछ महीने पूर्व ही प्रधानमंत्री ने रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी और फ़ॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय महत्वपूर्ण संस्थान का दर्ज़ा देकर गुजरात को एक बड़ा उपहार दिया था। पटेल ने कहा कि गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी का यह नया कैंपस हमारी नई युवा पीढ़ी के लिए न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करेगा, बल्कि यह उनके लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े अवसर भी प्रदान करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.