महिला अधिवक्ता पर हमला, गाड़ी में तोड़-फोड़
राणा ओबरॉय/भानु प्रताप उपाध्याय
शामली/चंडीगढ़। ससुरालियों से विवाद के चलते मदद मांगने पर पीड़ित-पक्ष के साथ में तितरवाड़ा गांव में पहुंची हरियाणा की महिला अधिवक्ता पर हमला कर दिया गया। मारपीट करते हुए उनकी गाड़ी में तोड़-फोड़ की गई। अश्लील हरकत करने का भी आरोप है। हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा निवासी महिला अधिवक्ता पर क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा में हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि महिला अधिवक्ता ससुरालियों के साथ चल रहे विवाद को लेकर पीड़ित पक्ष के साथ में गांव में पहुंची थी। इसी दौरान यह घटना हुई।
अधिवक्ता का आरोप है कि दर्जनों लोगों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ में मारपीट की और उनकी गाड़ी के खिड़की के हैंडल तथा एक लाइट तोड़ दी गई। मारपीट में वह चोटिल हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्हें कोतवाली लाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.