रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत, भव्य स्वागत होगा
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में प्रदेश की टीम की ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि क्रिकेट रणबांकुरों का राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत होगा । चौहान ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर रणजी ट्रॉफी जीत ली।
उन्होंने कहा कि वे टीम के कोच चंद्रकांत पंडित, कैप्टन आदित्य श्रीवास्तव और उनके साथ पूरी टीम को हृदय से बधाई देते हैं। उनका अभिनंदन और स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूरी क्रिकेट टीम का प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत, नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। क्रिकेट का एक नया इतिहास रचने वाले रणबांकुरों का भव्य स्वागत होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.