मंगलवार, 7 जून 2022

12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम, घोषणा

12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम, घोषणा

इकबाल अंसारी
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को दो स्तरीय पंचायत निकायों के लिए आगामी 12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है। राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) हेज कोजीन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पर्वतीय राज्य के 20 जिलों में फैले 130 ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र (जीपीसी) और एक जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीसी) का उपचुनाव शामिल हैं। यहां ग्रामीण स्थानीय निकायों के आम चुनाव दिसंबर 2020 में हुए थे। इन क्षेत्रों में विभिन्न कारणों से उपचुनाव कराने की जरुरत हुई है।
जिनमें नामांकन पत्र की अस्वीकृति, योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता, कानून और व्यवस्था, और दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्यता, मृत्यु और इस्तीफे (निर्वाचित सदस्यों के) जैसे विभिन्न कारण शामिल है।एसईसी ने कहा कि चांगलांग जिले के विजयनगर प्रशासनिक उप-मंडल में 40 जीपीसी और एक जेडपीसी के चुनाव कानून और व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक मुद्दों के कारण लंबित हैं। उन्होंने कहा कि 101 मतदान केंद्रों पर होने वाले उपचुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा।
उपचुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून होगी और इनकी जांच की तिथि 23 जून को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 27 जून है और मतगणना 16 जुलाई को होगी। चुनाव की सारी प्रक्रिया 20 जुलाई तक पूरी हो जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...