सरकार द्वारा युवाओं के ऊपर अग्निपथ योजना को थोपा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार की देश की सेनाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को जल्दबाजी में लाई गई स्कीम बताते हुए कहा है कि इसे सरकार द्वारा युवाओं के ऊपर थोपा जा रहा है। इस स्कीम को तुरंत वापस लेते हुए सरकार को एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और उसका रिजल्ट जारी करना चाहिए।
हाउस ध्वस्त शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ को लाये हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि युवाओं के विरोध के चलते भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा है।
सरकार के इस कदम से अब यह साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि अग्निपथ योजना को जल्दबाजी में लाते हुए युवाओं के ऊपर इसे थोपा जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाते हुए कहा है कि अग्निपथ स्कीम को तुरंत वापस लेते हुए वायुसेना की रुकी हुई भर्तियों में नियुक्ति और उसका रिजल्ट जारी किया जाना चाहिए और सेना भर्ती में पहले की तरह आयु में छूट देकर युवाओं को देश सेवा का मौका देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.