रविवार, 26 जून 2022

फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा ख्वाजा ग्रुप का उद्घाटन

फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा ख्वाजा ग्रुप का उद्घाटन 

अनीस अंसारी/संदीप मिश्र        
लखनऊ। ख्वाजा ग्रुप का ब्रांच ऑफिस F-1048 राजाजीपुरम (लखनऊ) में 26 जून, 2022 को दोपहर 12:00 बजे ललित प्रकाश पांडे के निवास स्थान F-1048 निकट एसकेडी इंटर कॉलेज सब्जी मंडी में ख्वाजा ग्रुप के फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर नावेद अहमद द्वारा उद्घाटन किया गया। सभी लोगों ने ब्रांच ऑफिस खुलने की मिस्टर नावेद अहमद को बहुत-बहुत बधाइयां दी, एवं किस्तों वाले प्लांट के फॉर्म भरे गए। काफी लोगों ने ख्वाजा डेवलपर्स के नियमों की सराहना की।
राजाजीपुरम ख्वाजा ग्रुप का ऑफिस खुलने से वहां के लोगों बड़ी खुशी का माहौल था। राजाजीपुरम के सम्मानित मुकेश साजन डॉक्टर, अभिजीत सिन्हा साईं सेवा समिति के अध्यक्ष, अंक जी सिन्हा सामाजिक कार्यकर्ता, ख्वाजा ग्रुप की नाजिया मैम, बृजेंद्र सिंह, राहुल केन्द्रीय पत्रकार, हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी एवं सच की आवाज न्यूज़ चैनल से प्रधान संपादक अनीस अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अरशद अली, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रहीम आजाद, वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान, वरिष्ठ पत्रकार चांद बाबू, सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...