देश रास्ते पर लाएंगे, जिसपे आजादी के बाद चला
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। जहां भाजपा ‘हिंदुत्व’ पर समर्थन जुटाने में लगी हुई है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने यह कहकर इस कदम का मुकाबला करने की कोशिश की कि पूरा देश ‘हिंदुत्व’ की चपेट में नहीं आया है।
सलमान खुर्शीद ने कहा, “यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे मैं चंद शब्दों में समझा सकता हूं। मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि पूरा देश हिंदुत्व के वश में आ गया है। आंकड़ों या मेरी समझ के अनुसार ऐसा नहीं हुआ है, हालांकि, निश्चित रूप से बड़ी संख्या में लोग उनके साथ खड़े हुए हैं और उन्हें सत्ता में लाए हैं।
सलमान खुर्शीद ने अग्निपथ योजना के पीछे सशस्त्र बलों के ‘चरित्र’ पर उठाए सवाल
“जब कोई सरकार एक नए राजनीतिक विचार के साथ आती है, तो लोग उसका लाभ भी उठाते हैं। कुछ लोग कांग्रेस के प्रति द्वेष के कारण भाजपा में गए हैं, लेकिन यह स्थायी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, “अगर हम अपनी बात ठीक से नहीं रख सकते हैं, तो निश्चित रूप से दूसरों की बात प्रबल होगी। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। हमें अपनी कहानी निश्चित रूप से बतानी चाहिए और इसे सही तरीके से बताया जाना चाहिए। हम निश्चित रूप से भारत को उस रास्ते पर वापस लाएंगे, जिस पर वह आजादी के बाद चला था।
छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर खुर्शीद ने कहा, ”उदयपुर में चिंतन शिविर के बाद पार्टी में नई नियुक्तियां हो रही हैं, संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. आगामी चुनाव के लिए टीम बनाने पर भी काम चल रहा है। हमारे मीडिया विभाग को भी मजबूत किया जा रहा है। इसका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा।
बीजेपी बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है, क्या इससे कांग्रेस पर राजनीतिक असर पड़ेगा। इस सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर कोई अपराध करता है, तो उस अपराध की सजा कानून के तहत समान हो सकती है, आप तय नहीं कर सकते कि क्या सजा दी जाएगी। लोग 50 साल से घर बना रहे हैं, अब उन्हें पता चल रहा है कि कौन सा घर वैध है और कौन सा नहीं। बुलडोजर कार्रवाई की वैधता पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। अभी लोग इतने डरे हुए हैं कि वे इस मुद्दे पर खुलकर बात भी नहीं कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.