तैयारी: राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे, यादव
अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव
नई दिल्ली/पटना। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। अभी तक बीजेपी या कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस पद के लिए किसी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, इस बीच बिहार के लालू प्रसाद यादव राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव लड़ने जा रहे है। नामांकन दाखिल करने के लिए वह 15 जून को दिल्ली पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि हम बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बात नहीं कर रहे, बल्कि सारण के रहने वाले लालू प्रसाद यादव की बात कर रहे हैं।
सारण जिले के मढ़ौरा नगर पंचायत क्षेत्र स्थित यादव रहीमपुर के निवासी लालू प्रसाद यादव ने साल 2017 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी नामांकन किया था। लेकिन संख्या बल पूरा नहीं होने के चलते उनका नामांकन रद्द हो गया था। इस बार वो पूरी तैयारी में है। नामांकन दाखिल करने के लिए वो 15 जून को जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए फ्लाइट का टिकट भी बुक करा लिया है।
जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव नगर पंचायत से लेकर राष्ट्रपति चुनाव तक में अपना भाग्य आजमा चुके हैं। ये बात अलग है कि उन्हें आज तक सफलता नहीं मिली है। वो साल 2001 में सबसे पहले वार्ड पंचायत चुनाव लड़े थे, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2006 और 2009 तक वार्ड पंचायत का चुनाव लड़े और हार गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.