शनिवार, 4 जून 2022

सरिया के दामाें में 9 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट

सरिया के दामाें में 9 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट

अमित शर्मा  
लुधियाना। पंजाब में सरिया की कीमतें लगातार धड़ाम हाे रही हैं। पिछले एक महीने में सरिया के दामाें में 9 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट आई है। इससे महंगाई से जूझ रहे आम लाेगाें काे बड़ी राहत मिली है। अगर बात लोहा मार्केट मंडी गाेबिंदगढ़ की करें तो शनिवार काे लोहे के रेट काफी गिर गए हैं। पिछले 4 दिन से कीमताें में उतार-चढ़ाव नहीं आया है। भवन निर्माण में सबसे अहम सरिया और सीमेंट ही हाेता है। हालांकि पंजाब में रेत अब भी महंगी ही मिल रही है। आने वाले दिनाें में इसमें भी कमी देखने काे मिल सकती है।
केंद्र सरकार ने पिछले दिनाें कोयला और स्क्रैप पर ड्यूटी घटाई थी। इसका असर अब लाेहा मार्केट पर पड़ना शुरू हाे गया है। इसके साथ ही स्पंज और स्पंज प्लेट पर निर्यात शुल्क बढ़ाया गया है। इन दोनों कच्चे माल पर शून्य से बढ़ाकर 45 प्रतिशत निर्यात शुल्क कर दिया गया है। इससे राॅ मटीरियल देश के बाहर जाना कम हो गया है और देश में उपलब्धता बढ़ गई है। इन वजहों से सरिया की निर्माण लागत कम हुई है। काराेबारियाें का कहना है कि महंगाई के दाैर में सरिया और सीमेंट की कीमतें कम हाेने से खरीद अचान बढ़ गई है।
23 मई काे ब्रांडेड सरिया 71,000 रुपये प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया 67,000 तक बिका।
25 मई काे ब्रांडेड सरिया 66,000 रुपये प्रति टन और लाेकल ब्रांड सरिया 62,000 रुपये बिका
1 जून काे ब्रांडेड सरिया 67,000 रुपये प्रति टन और लाेकल ब्रांड सरिया 62,000 रुपये बिक रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...